ETV Bharat / state

सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल, अस्पताल में लगी भीड़ - सैनिटाइजेशन की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना वायरस से बचाव के सरकारी दावों की पोल खुलती दिख रही है. जिला अस्पताल में न तो मरीजों के पास मास्क की कोई व्यवस्था है न ही सैनिटाइजेशन की. लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए.

कोरोनावायरस से बचाव
जिला अस्पताल सहारनपुर
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव की एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला अस्पताल में जमा हजारों मरीज और तीमारदार की भीड़ स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रही है.

अस्पताल में लगी भीड़ बांट रही संक्रमण

जिला अस्पताल के पंजीकरण कक्ष और ओपीडी वार्ड में मरीज एक दूसरे से जुड़कर खड़े हुए हैं, जिससे कोरोना और अन्य संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा बना हुआ है. भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी विशेष इंतजाम नही किये गए हैं.

सहारनपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी अस्पताल में हजारों मरीज और तीमारदार पहुंच रहे है. अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, लेकिन आने वाले हजारों मरीजों के बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है.

ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया तो जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे अस्पताल पहुंचे मरीजों और तीमारदारों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

कोरोना वायरस के चलते पंजीकरण कक्ष में 1 रुपये की पर्ची बनवाने के लिए बड़ी संख्या में महिला, पुरुष अपने बच्चों के साथ लाइन में लगे हुए हैं. सभी एक दूसरे से सटे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए स्वाथ्य विभाग ने मॉस्क बंटवाना तो दूर इन मरीजों और तीमारदारों के लिए हाथ धोने के भी कोई व्यवस्था नहीं कराई है.

मरीजों का कहना है कि सरकार कोरोनावायरस से लड़ने और बचाव के दावे कर रही है, लेकिन सहारनपुर के अस्पताल में कहीं ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों को इस तरह के संक्रमण से बचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर आज पीएम मोदी का संबोधन, अब तक 150 से ज्यादा लोग संक्रमित

इन दिनों सामान्य बुखार और सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल में सीमित साधन और कम डॉक्टर हैं, जबकि डॉक्टर दिन रात काम कर रहे हैं. लगातार इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने के भी प्रयास कर रहा है.
-डॉ. एसके वार्ष्णेय,सीएमएस अस्पताल

सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव की एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला अस्पताल में जमा हजारों मरीज और तीमारदार की भीड़ स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रही है.

अस्पताल में लगी भीड़ बांट रही संक्रमण

जिला अस्पताल के पंजीकरण कक्ष और ओपीडी वार्ड में मरीज एक दूसरे से जुड़कर खड़े हुए हैं, जिससे कोरोना और अन्य संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा बना हुआ है. भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी विशेष इंतजाम नही किये गए हैं.

सहारनपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी अस्पताल में हजारों मरीज और तीमारदार पहुंच रहे है. अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, लेकिन आने वाले हजारों मरीजों के बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है.

ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया तो जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे अस्पताल पहुंचे मरीजों और तीमारदारों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

कोरोना वायरस के चलते पंजीकरण कक्ष में 1 रुपये की पर्ची बनवाने के लिए बड़ी संख्या में महिला, पुरुष अपने बच्चों के साथ लाइन में लगे हुए हैं. सभी एक दूसरे से सटे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए स्वाथ्य विभाग ने मॉस्क बंटवाना तो दूर इन मरीजों और तीमारदारों के लिए हाथ धोने के भी कोई व्यवस्था नहीं कराई है.

मरीजों का कहना है कि सरकार कोरोनावायरस से लड़ने और बचाव के दावे कर रही है, लेकिन सहारनपुर के अस्पताल में कहीं ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों को इस तरह के संक्रमण से बचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर आज पीएम मोदी का संबोधन, अब तक 150 से ज्यादा लोग संक्रमित

इन दिनों सामान्य बुखार और सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल में सीमित साधन और कम डॉक्टर हैं, जबकि डॉक्टर दिन रात काम कर रहे हैं. लगातार इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने के भी प्रयास कर रहा है.
-डॉ. एसके वार्ष्णेय,सीएमएस अस्पताल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.