ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना के खौफ पर भारी आस्था, शीतला माता मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहां शासन भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने के लिए मना कर रही है, वहीं माता गढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. लोग हजारों की संख्या में यहां एकत्रित हो रहे हैं.

people reached sheetla mandir
शीतला मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन ने भीड़भाड़ से बचने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं कोरोना वायरस पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. जिले के माता गढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. हजारों श्रद्धालु न सिर्फ माता शीतला के दर्शन कर रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर में सुबह 4 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि शाम तक दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर जा सकती है.

शीतला मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि होली के बाद आने वाले पहले सोमवार को माता शीतला की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां शीतला की पूजा करने से बच्चों और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार कोरोना वायरस के चलते शासन ने स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल से लेकर विश्वविद्यालय तक बंद कर दिए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह भी दी रही है. बावजूद इसके सहारनपुर में शीतला माता के मंदिर पर न सिर्फ एक मेले का आयोजन किया गया है बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.

बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शीतला माता की पूजा करने पहुंच रहे. खास बात ये है कि कोई भी श्रद्धालु मॉस्क पहने हुए नहीं दिखा. इस मंदिर में शहर के साथ साथ गांव के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. माता के दर्शन करने पहुंचे श्रदालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जहां आस्था होती है वहां किसी भी तरह की कोई आपदा नहीं आ सकती. माता शीतला के दर्शन करने से बच्चों और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार कोरोना वायरस का डर भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डगमगा पा रहा है. आलम यह है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा श्रद्धालु शीतला माता के मंदिर पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी

सहारनपुर: एक ओर जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन ने भीड़भाड़ से बचने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं कोरोना वायरस पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. जिले के माता गढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. हजारों श्रद्धालु न सिर्फ माता शीतला के दर्शन कर रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर में सुबह 4 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि शाम तक दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर जा सकती है.

शीतला मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि होली के बाद आने वाले पहले सोमवार को माता शीतला की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां शीतला की पूजा करने से बच्चों और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार कोरोना वायरस के चलते शासन ने स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल से लेकर विश्वविद्यालय तक बंद कर दिए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह भी दी रही है. बावजूद इसके सहारनपुर में शीतला माता के मंदिर पर न सिर्फ एक मेले का आयोजन किया गया है बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.

बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शीतला माता की पूजा करने पहुंच रहे. खास बात ये है कि कोई भी श्रद्धालु मॉस्क पहने हुए नहीं दिखा. इस मंदिर में शहर के साथ साथ गांव के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. माता के दर्शन करने पहुंचे श्रदालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जहां आस्था होती है वहां किसी भी तरह की कोई आपदा नहीं आ सकती. माता शीतला के दर्शन करने से बच्चों और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस बार कोरोना वायरस का डर भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डगमगा पा रहा है. आलम यह है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा श्रद्धालु शीतला माता के मंदिर पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.