सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने कार सेल परचेज के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो न सिर्फ कार ग्राहकों को चूना लगा रहा था बल्कि लोन के नाम पर बैंकों को भी करोड़ों का चूना लगा चुका है. पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत 9 ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं हैं.
बताया जाता है कि यह गिरोह बैंक से कार लोन ले लेता लेकिन डिमांड ड्राफ्ट के साथ कंपनी को भेजे जाने वाले उधारी के सर्फिकेट को छिपा लेता था. इतना ही नही, बैंक लोन को छिपा कर RTO ऑफिस से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी बनवा लेते थे. कुछ दिन बाद ही सेकंड हैंड कार लेने वाले ग्राहकों को झांसे में फंसाकर लग्जरी कारों को बेच देते थे. इसके लिए ठगों ने बाकायदा अंबाला रोड़ पर बाला जी ट्रेडर्स के नाम से दफ्तर भी खोला था.
सहारनपुर के अंबाला रोड़ (Ambala Road of Saharanpur) बालाजी ट्रेडर्स के नाम पर चल रहे ठगी के अड्डे का भंड़ाफोड़ किया है. नगर कोतवाली पुलिस और SOG टीम ने फर्जी कागजों पर लोन कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने 9 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर भी शामिल है.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
बैंक मैनेजर बैंक संबधी कार्यों को संभालता था. यह गिरोह फर्जी तरीके से बैंक से लोन लेकर कार खरीद लेते थे. कुछ दिन बाद बैंक लोन को छिपाकर ग्राहकों को सेंकड हैंड कार बेचकर मोटी रकम वसूल लेते थे. अंबाला रोड़ पर बालाजी ट्रेडर्स के नाम से दफ्तर खोला हुआ है. इससे लोगों का विश्वास बढ़ता गया. लोग पुरानी कार खरीद कर ठगी का शिकार होते चले गए. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अब तक 50 से ज्यादा कार बेच चुका है.
गौरतलब है कि यह गिरोह फर्जी कागजों पर बैंक से लोन लेकर कार खरीद लेते थे. यह गिरोह इतना शातिर है कि बैंक मैनेजर से साठगांठ कर कार लोन आसानी से लेता था. कार कंपनी को बैंक की ओर से भेजे जाने वाला उधारी सर्टिफिकेट छिपा लेते थे. डिमांड ड्राफ्ट कंपनी में जमा कर कार ले लेते थे.
इतना ही नहीं, जब ग्राहक कार खरीदने आते तो उन्हें झूठ बोलकर न सिर्फ गुमराह किया जाता था बल्कि लग्जरी कार को कुछ पैसे कम करके बेच देते थे. जब कार ट्रांसफर करने की बात आई तो RTO दफ्तर से ग्राहक के नाम करा देते थे. पुलिस के मुताबिक अगर कोई ग्राहक नई गाड़ी खरीदना चाहते थे तो उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड भी फर्जी बनवा देते थे. इससे फर्जी RTI दिखाकर बैंक मैनेजर से साठगांठ कर फर्जी तरीके से लोन आसानी से दिला देते थे. पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास 14 लग्जरी गाड़िया बरामद की है. सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी के कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप