सहारनपुर : उत्तर भारत में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए तमाम स्थानों पर रैन बसेरों का प्रबंध किया जा रहा है. सहारनपुर जिला भी इसमें पीछे नहीं है. जिले में नगर निगम ने तमाम स्थानों पर अलाव व बिस्तरों का प्रबंध कराया है. बाहर से आने वाले राहगीरों को ठंड की वजह से कोई दिक्कत न हो, रैन बसेरों में अलाव व बिस्तरों की कमी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है.
लगातार हो रहा निरीक्षण
शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरों व अलाव स्थलों का निरीक्षण बार-बार किया जा रहा है. जिससे सड़क किनारे बैठे बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में उचित प्रबंध किया जा सके.
![etv](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-02-doss-house-vis-byte-up10033_21122020145502_2112f_01332_377.jpg)
पूरी व्यवस्थाएं हैंः महापौर
शहर के महापौर संजीव वालिया का कहना है कि सर्द हवाओं के चलते हर कोई परेशान है. अन्य शहरों से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों के रूप में की जा रही है. समय-समय पर टीम भेजकर रैन बसेरों का निरीक्षण भी कराया जा रहा है, जिससे व्यवस्थाओं में कमी न आए. इसके साथ-साथ शहर में विभिन्न जगहों पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं ताकि सड़क से गुजरने वाले लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से कुछ राहत पा सकें.