सहारनपुर: कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों ने शब-ए-बारात पर घरों में रहकर इबादत की. इस मौके पर बच्चों ने भी नमाज़ अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. सहारनपुर पुलिस रातभर अलर्ट मोड पर रही. इस दौरान पुलिस ने शहर के कब्रिस्तानों का जायजा लिया.
दरअसल, शब ए बारात पर मुस्लिम समाज के लोग अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित कब्रिस्तानों में जाकर दुआ करते हैं. पहले शब ए बारात फिर उसके 15 दिन बाद रमजान आता है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सहारनपुर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शब ए बारात के दिन कब्रिस्तान ना जाकर घर पर रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की थी. जिसका पालन करते हुए मुस्लिम समुदायों ने अपने-अपने घरों पर ही रहकर इबादत की.
सीओ प्रथम रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में शब ए बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों पर रहकर ही दुआ ए मगफिरत की.