सहारनपुर: मुस्लिम धर्मगुरु कारी इसहाक गोरा ने 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने का स्वागत किया है. साथ ही सभी लोगों से धार्मिक स्थल खुलने के बाद सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में सरकार द्वारा छूट दिए जाने के बाद 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी किए हैं. जिले में इसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरु कारी इसहाक गोरा ने सरकार की तरफ से धार्मिक स्थल खोले जाने के ऐलान का स्वागत किया है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी भी कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों पर अमल करने की जरूरत है. सभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताई जा रही सावधानियों का पालन करें. कारी इसहाक गोरा ने जारी बयान में कहा कि देश का हर व्यक्ति इस हकीकत से वाकिफ है कि कोविड-19 के कहर का सिलसिला अभी जारी है. आठ जून से मस्जिदों सहित तमाम धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा हुई है, ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है.
कारी इसहाक गोरा ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को महामारी को फैलने से रोकने के लिए इबादत करने में तमाम नियमों को अपनाने की अपील की. साथ ही साथ गाइडलाइन पर अमल करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: बेरोजगारी को लेकर विधायक नरेश सैनी ने साधा सरकार पर निशाना