सहारनपुर: थाना नकुड़ पुलिस ने मात्र 15 घंटे से कम समय में हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि नौ मई को ललित कुमार ने थाना नकुड पर अपने पिता की हत्या की सूचना दर्ज कराई थी. उसने गांव के ही रोशन सिंह पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था. लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोशन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा समेत आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि हत्यारोपी ने बताया कि उससे गांव के श्याम सिंह ने 18 हजार रुपए उधार लिए थे. रुपए मांगने पर भी वह नहीं दे रहा था. नौ मई को वह बसोली लेकर श्याम सिंह के घर गया. उस दौरान श्याम सिंह को छोड़कर कोई भी घर पर नहीं था. उसने रुपए मांगे जब श्याम सिंह ने इनकार किया तो उसने बसौली उसके सिर पर मार दी और उसे मार डाला. इसके बाद वह भाग गया. एसपी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक संदीप कुमार
हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, सन्नी राणा, कांस्टेबल ब्रजवीर सिंह राणा शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा