सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान सफाई की क्या व्यवस्था है. इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से बातचीत की. इस बातचीत में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को सफाई के दौरान मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही समय-समय पर उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
ईटीवी भारत से की बातचीत
ईटीवी से खास बातचीत में सहारनपुर नगर निगम के नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम लोगों का जो सबसे प्रमुख लक्ष्य और काम है वह सफाई व्यवस्था को देखना है. हम लोग नगर के 70 के 70 वार्डों को सैनिटाइज कर चुके हैं. हर दिन 8 वार्डों को हम लोग सैनिटाइज करते हैं. इस काम में हमारी 10 मशीनें लगी हुई हैं.
हमने अपने सारे ड्राइवरों को हम लोगों ने किट वगैरह उपलब्ध करा दी है. ड्राइवरों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है कि किस तरह से उनको सैनिटाइज करना है. हमारे पार्षदों का व्हाट्सएप ग्रुप बना है, जैसे ही यह गाड़ियां निकलती है सभी पार्षदों को सूचित हो जाता है कि पार्षद जाकर अपने वार्ड की सारी गली-गली सैनिटाइज करा लें.
हमारा टोल फ्री नंबर भी है उस पर जैसे ही गंदगी व कूड़ा की कोई सूचना आती है तत्काल हमारे कर्मचारी जा कर के वहां सफाई करा देते हैं. लगभग 2600 कर्मचारी हमारे सफाई अभियान लगे हुए हैं. हम लोग हर हफ्ते उनको दो साबुन, मास्क और जूते उपलब्ध करा रहे हैं. जो लोग सफाई में लगे हुए है उनका पूरा ध्यान रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है. इसके अलावा सफाई कर्मियों का मेडिकल टेस्ट और समय-समय पर मेडिकल जांच करवा रहे हैं.