सहारनपुर: प्रदेश की योगी सरकार ने 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया है. योजना के अन्तर्गत प्रदेश की बेटियों को जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक पात्र बेटी को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. खास बात यह है कि इस योजना का लाभ केवल उसी परिवार को मिल सकेगा, जिस परिवार में केवल दो ही बेटियों ने जन्म लिया है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल 2019 को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया.
- इस योजना के जरिये प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों की आर्थिक मदद करने का बीड़ा सरकार ने उठाया है.
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं.
- खास बात यह है कि तीन बेटियों वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.
- हालांकि दूसरी डिलीवरी के दौरान जुड़वा बेटियों वाले परिवार को विशेष छूट दी गई है.
ये भी पढे़ं- जौनपुर में बेटियों को आगे बढ़ाएगी कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक अप्रैल 2019 को लॉन्च की गई है. इस योजना के तहत बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए एक संकल्प लिया गया है. इसके चलते उनके जन्म से लेकर स्तानक तक समय-समय पर आर्थिक मदद की जाएगी.
-आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी