सहारनपुर: यूपी में लगातार महिलाओं और बेटियों के प्रति छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराधियों पर पुलिस और कानून का भय खत्म सा हो गया है. ऐसा ही मामला जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र से आया है. जहां बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक पिता को महंगा पड़ गया. लिहाजा सिरफिरे युवक ने लड़की के घर पर धावा बोल दिया और परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों की पिटाई से पीड़िता के पिता और चाचा को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
शोहदों ने पीड़िता के परिजनों को बुरी तरह पीटा
- मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, जहां नाबालिक लड़की के साथ शोहदे छेड़छाड़ करते थे.
- पीड़िता का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ ओजपुरा निवासी मनीष ने छेड़छाड़ की और बाइक पर खींचने की कोशिश की.
- पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी.
- परिजनों ने जब इस बात को आरोपी से पूछा तो उसने गाली गलौज की और मौके से चला गया.
- घटना की रात आरोपी अपने साथियों सहित धारदार हथियारों के साथ लड़की के घर में घुस गया और परिवार के लोगों को जमकर पीटा.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक नाबालिग लड़की द्वारा आरोप लगाया गया है कि कुछ लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और उसका पीछा करते थे, जिसके चलते युवकों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की. प्रकरण के संज्ञान में आते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें कुछ लोग नामजद हैं और कुछ के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद सभी के नाम प्रकाश में आएंगे. जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी