सहारनपुरः उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के बाद प्रदेश भर में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति चलाया जा रहा है. ऐसे में समाज के विभिन्न तबकों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में प्रत्येक माह में एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाना है जो अगले 6 माह तक होगा. सहारनपुर में रविवार को मिशन शक्ति के एक सप्ताह के कार्यक्रम का समापन हुआ.
शहर के जनमंच सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम का साप्ताहिक समापन समारोह आयोजित किया गया. एक सप्ताह तक चले मिशन शक्ति अभियान में अपना योगदान देने वाली महिलाओं और पुरुषों को जिले वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी इसे सफल बनाने में कारगर होगी. महिलाओं ने इस विशेष अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं. मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण के समापन समारोह में एसएसपी ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति तक इस अभियान को पहुंचाना है. उन्होंने सभी को सुरक्षा की शपथ भी दिलाई.