सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसएसपी के दफ्तर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि इस घटना में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है.
जानें पूरा मामला
अभी हाथरस और बलरामपुर जिले का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब सहारनपुर से भी सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी लड़की को नौकरी लगवाने के लिए अपने साथ लेकर गया था, जिसके साथ अन्य गांव के तीन युवक भी गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी गांव से कुछ ही दूर बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित जंगल में लड़की को लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के मुताबिक वह 4 आरोपियों को पहचानती है, जबकि बाकी 3 अज्ञात हैं. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों में से एक शख्स पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुका है.
पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को भी अवगत कराया है. परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बड़गांव थाने में 363 और 366 के तहत एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. एस चन्नप्पा, एसएसपी