सहारनपुर: देशभर में लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. सहारनपुर में हरियाणा और पंजाब से लगातार मजदूर काफी संख्या में आ रहे हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन शेल्टर होम में रुकवा रहा है. इन लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से इनके घरों को भेजा जा रहा है. इस दौरान अपने घरों को जा रहे मजदूर काफी परेशान हैं. मजदूरों का कहना है कि एक तो भारी वजन उठाना पड़ रहा है ऊपर से सरकार खाने को नहीं देती है.
वहीं कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जो यूपी सरकार की तारीफ कर रहे हैं कि उनको सरकार ने घर पहुंचाने की व्यवस्था की है. अपनों से मिलने और घर जाने के लिए इनती यातनाएं बर्दाश्त कर रहे संतोष तिवारी का कहना है कि कहीं-कहीं खाना मिल रहा है और कहीं खाना नहीं भी मिल रहा. भारी बैग लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. संतोष तिवारी 10 दिनों से सहारनपुर में फंसे हैं. संतोष सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. काफी संख्या में मजदूर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो रहे हैं, जिन्हें योगी सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर पहुंचाएगी.