ETV Bharat / state

सहारनपुर में हंगामा कर रहे मजदूरों को बसों से भेजा गया घर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार सुबह कई प्रदेशों से शेल्टर होम में रोके गए मजदूरों ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान मजदूरों ने अंबाला हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद प्रशासन ने मजदूरों को सरकारी और प्राइवेट बसों से उनके घरों को भेजने की व्यवस्था कराई.

सहारनपुर में हंगामा कर रहे मजदूरों को बसों से भेजा गया घर
सहारनपुर में हंगामा कर रहे मजदूरों को बसों से भेजा गया घर
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में शेल्टर होम से सड़कों पर निकले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इनकी मांग थी कि जल्द से जल्द इन लोगों को घर भेजा जाए. मजदूरों को शांत कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं मजदूरों को अधिकारियों द्वारा शांत कराने के बाद प्राइवेट बसों के जरिए उनके गंतव्य की ओर भिजवाया गया.

हंगामा कर रहे मजदूरों को बसों से भेजा गया घर.


सहारनपुर में बने शेल्टर होम में रुके हजारों मजदूर रविवार सुबह सवेरे सड़कों पर उतर गए. मजदूरों का कहना है कि उनको जल्द से जल्द उनके घर भेजा जाए, वही हंगामा कर रहे मजदूरों ने अंबाला हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा काटा. अधिकारियों के काफी समझाए जाने के बाद प्राइवेट बसों के माध्यम से अब मजदूरों को इनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है.

आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब से बॉर्डर पार कर यूपी में पहुंचे इन मजदूरों को शेल्टर होम में रखा गया था, जहां ट्रेनों के माध्यम से भी इनको इनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा था, लेकिन इन मजदूरों का कहना है कि इनको जल्द से जल्द इनके घर भेजा जाए, जबकि सहारनपुर से दो ट्रेनें मजदूरों को लेकर उनके गंतव्य की ओर जा चुकी है, उसके बावजूद भी इन मजदूरों ने सड़कों पर उतरकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें:-राजीव हत्याकांड : दोषी मुरुगन व नलिनी ने हाईकोर्ट से मांगी वाट्सएप कॉल की इजाजत

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि बॉर्डर पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में आए सभी मजदूरों को शेल्टर होम में रोका गया था, जहां इनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी और ट्रेनों के माध्यम से धीरे-धीरे इनको उनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है. बावजूद इसके भी इन मजदूरों ने रविवार सुबह सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया. अब प्राइवेट बसों के माध्यम से इनको गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है.

सहारनपुर: जिले में शेल्टर होम से सड़कों पर निकले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इनकी मांग थी कि जल्द से जल्द इन लोगों को घर भेजा जाए. मजदूरों को शांत कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं मजदूरों को अधिकारियों द्वारा शांत कराने के बाद प्राइवेट बसों के जरिए उनके गंतव्य की ओर भिजवाया गया.

हंगामा कर रहे मजदूरों को बसों से भेजा गया घर.


सहारनपुर में बने शेल्टर होम में रुके हजारों मजदूर रविवार सुबह सवेरे सड़कों पर उतर गए. मजदूरों का कहना है कि उनको जल्द से जल्द उनके घर भेजा जाए, वही हंगामा कर रहे मजदूरों ने अंबाला हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा काटा. अधिकारियों के काफी समझाए जाने के बाद प्राइवेट बसों के माध्यम से अब मजदूरों को इनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है.

आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब से बॉर्डर पार कर यूपी में पहुंचे इन मजदूरों को शेल्टर होम में रखा गया था, जहां ट्रेनों के माध्यम से भी इनको इनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा था, लेकिन इन मजदूरों का कहना है कि इनको जल्द से जल्द इनके घर भेजा जाए, जबकि सहारनपुर से दो ट्रेनें मजदूरों को लेकर उनके गंतव्य की ओर जा चुकी है, उसके बावजूद भी इन मजदूरों ने सड़कों पर उतरकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें:-राजीव हत्याकांड : दोषी मुरुगन व नलिनी ने हाईकोर्ट से मांगी वाट्सएप कॉल की इजाजत

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि बॉर्डर पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में आए सभी मजदूरों को शेल्टर होम में रोका गया था, जहां इनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी और ट्रेनों के माध्यम से धीरे-धीरे इनको उनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है. बावजूद इसके भी इन मजदूरों ने रविवार सुबह सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया. अब प्राइवेट बसों के माध्यम से इनको गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.