सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. हालांकि जिले में अभी तक इसके द्वारा पीड़ित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.
- चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक लगभग चीन सहित 10 देशों में फैल चुका है.
- इसके चलते चीन में अपनी पढ़ाई, काम, बिजनेस आदि काम कर रहे अन्य देशों के लोग भी अब इस वायरस के खौफ से अपने देश लौटने लगे हैं.
- इस वायरस का अभी तक भारत पर कोई खास असर नहीं दिखा है.
- जिले में इस कोरोना वायरस की वजह से पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- इसको लेकर जिला अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: वसंत ऋतु आगमन पर धूम-धाम से मनाया गया त्यौहार
चीन से चले कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी मरीज प्रदेश में नहीं मिला है. हालांकि भारत में कोरोना वायरस के इक्का-दुक्का मरीज मिले हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश व सहारनपुर में इस वायरस का कोई भी मरीज अभी तक नहीं मिला है. एहतियातन हमने जिला अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जिससे अगर कोई भी इस वायरस से पीड़ित मिलता है तो उसे तुरंत इलाज दिया जा सके.
-बीएस सोढ़ी, सीएमओ