सहारनपुर: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद से ही अन्य राज्यों में काम करने गए मजदूर किसी वाहन के न चलने के अभाव पैदल ही अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन लोगों को रास्ते में ही आश्रय स्थलों में रोककर उनके खाने-पीने का इंतजाम कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार रात जिले के देवबंद में 16 यात्रियों को आश्रय स्थल में रोका गया. यहां उनके भोजन की व्यवस्था के साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया.
लॉकडाउन के चलते जहां देशभर में मजदूर अपने घरों को जाने के लिए सड़कों पर आ गए थे. वहीं देवबंद में भी 16 लोग अपने घर जाने के लिए परेशान दिखे, जिसके बाद प्रशासन ने इन 16 यात्रियों को देवबंद स्थित आश्रय स्थल में रुकवाया और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की. रविवार सुबह ही इन सभी लोगों को रोडवेज बसों द्वारा उनके घरों के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग रुड़की से चले थे और इन्हें कानपुर जाना था.
कल 16 लोग जो रुड़की से आए थे और उन्हें कानपुर जाना था. उन्हें आश्रय स्थल में रुकवाया गया. जिसके बाद आज दोपहर उनको भोजन कराकर उनके गंतव्य के लिए रोडवेज बसों द्वारा रवाना कर दिया गया, क्योंकि वे लोग यहां रुकना नहीं चाह रहे थे.
-कमलेश कुमार, तहसीलदार, देवबंद