सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने धारा 144 और लॉक डाउन लागू कर दिया है. इसके बावजूद बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों में कोरोना वायरस से ज्यादा कर्फ्यू का खौफ देखा जा रहा है. इसके चलते लोग महीने भर का राशन खरीदने पहुंच गए. किराने और सब्जियों की दुकानों पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे लोग
कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार ठोस कदम उठा रही है. जहां भारत के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को सील कर दिया गया है, वहीं राज्यों की सीमाओं में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है. सरकार ने एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लागू किया था उसके साथ ही लोगों को घरों में रहकर अपना ख्याल रखने की एडवाइजरी भी दी गई थी. इसके बावजूद लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर कर रहे खरीदारी
स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इनमें से 90% लोग ऐसे हैं जो बिना मास्क के ही बाजारों में सामान खरीदते नजर आ रहे हैं. वही सब्जी और फल विक्रेता आलू, प्याज, मटर समेत अन्य सब्जियों और फलों को डेढ़ से दोगुने दामों में बेच रहे हैं. सरकार लगातार लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील कर रही है, लेकिन लोगों में लॉक डाउन का खौफ इस कदर है बाजारों में खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.