ETV Bharat / state

सहारनपुर: चाचा ने अपहरण के बाद की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार - सात साल के बच्चे की हत्या

सहारनपुर जिले में चाचा ने ही अपने सात वर्षीय भतीजे का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने जांच की तो हत्यारे चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चाचा ने अपहरण के बाद बच्चे की हत्या की
चाचा ने अपहरण के बाद बच्चे की हत्या की
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:25 PM IST

सहारनपुर: जिले में आपसी रंजिश के चलते एक शख्स ने घर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को किशनपुरा के पास नाले में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारे चाचा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी सिटी से बातचीत.

मोहल्ला ढोलीखाल निवासी गयासुद्दीन उर्फ बंटी का सात साल का बेटा अब्दुल शमी गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था. अचानक से ही अब्दुल लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब अब्दुल का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया. आनन-फानन में रात को ही एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रात को ही बंटी के चचेरे भाई शोहेब पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए 90 लाख रुपये के फिरौती की मांग की गई. इसके बाद बिजनौर से आए दो साथी शादान और शहजाद को भी पकड़ लिया गया.

पूछताछ के बाद रात ढाई बजे तीनों ने किशनपुरा नाला पटरी के पास से बच्चे का शव बरामद करवा दिया. बच्चे के मुंह पर टेप लगा था, जिससे पता चल रहा था कि गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

सहारनपुर: जिले में आपसी रंजिश के चलते एक शख्स ने घर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को किशनपुरा के पास नाले में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारे चाचा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी सिटी से बातचीत.

मोहल्ला ढोलीखाल निवासी गयासुद्दीन उर्फ बंटी का सात साल का बेटा अब्दुल शमी गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था. अचानक से ही अब्दुल लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब अब्दुल का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया. आनन-फानन में रात को ही एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रात को ही बंटी के चचेरे भाई शोहेब पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए 90 लाख रुपये के फिरौती की मांग की गई. इसके बाद बिजनौर से आए दो साथी शादान और शहजाद को भी पकड़ लिया गया.

पूछताछ के बाद रात ढाई बजे तीनों ने किशनपुरा नाला पटरी के पास से बच्चे का शव बरामद करवा दिया. बच्चे के मुंह पर टेप लगा था, जिससे पता चल रहा था कि गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.