सहारनपुर: यूपी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोतवाली मंडी इलाके की पुलिस चौकी खाताखेड़ी को एक शख्स ने न सिर्फ मयखाना बना दिया, बल्कि चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर जमकर जाम छलकाए. इतना ही नहीं उसने चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर पैग लगाने की फोटो भी खिंचवायी. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस चौकी में शराब पीने का फोटो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली मंडी इलाके की पुलिस चौकी खाताखेड़ी में इमरान नाम का एक शख्स चौकी पर पहुंचा. चौकी इंचार्ज की गैरमौजूदगी में वह चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ जाता है. इसके बाद इमरान अपने साथ लाए नमकीन के पैकेट, पानी की बोतल और शराब मेज पर रख देता है. फिर शुरू होता पैग बनाने का सिलसिला. इसके बाद वो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर ही बैठकर शराब पीता है. पुलिस चौकी में इमरान ये काम बिना किसी भय के करता है और बकायदा इसका फोटो भी खिंचवाता है.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब के नशे धुत्त था. नशे की हालत में ही उससे यह गलती हुई. इसीलिए उसने चौकी में प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर शराब पी. वहीं, शख्स की इस गलती का खामियाजा चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को भी भुगतना पड़ा. एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी सचिन त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी लापरवाही है. आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में चौकी इंचार्ज खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी परिवहन विभाग के 104 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, भ्रष्टाचार पर एक्शन