सहारनपुरः जिले की बेहट तहसील में थाना बिहारीगढ़ स्थित गांव गणेशपुर के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ. गांव के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक कार बुलेट बाइक से टकरा गई. हादसे में बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
देहरादून से सहारनपुर का सफर
देहरादून निवासी अमजद किसी काम से सहारनपुर जा रहा था. जैसे ही वह बुलेट बाइक पर गणेशपुर के पास बुद्धा नर्सरी के निकट पहुंचा तो सामने की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गई. हादसे में बुलेट के परखच्चे उड़ गए. बुलेट सवार अमजद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
लगा जाम
हादसे के बाद दिल्ली-देहरादून हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.