सहारनपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने अब दूसरे प्रदेशों में अपनी सियासी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रमुख राजकुमार सैनी ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
सांसद ने बीजेपी से की थी बगावत
जाट आरक्षण प्रकरण के बाद हरियाणा में हुई हिंसा के बाद कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने न सिर्फ अपनी पार्टी से बगावत की थी, बल्कि पार्टी छोड़कर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की स्थापना की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के प्रत्येक गांव और शहर में बड़ी बड़ी रैलियां कर खट्टर सरकार की खुल कर मुखालफत की.
26 सालों से राजनीति में हैं सक्रिय
राजकुमार सैनी पिछले 26 सालों से सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चौधरी बंसीलाल और ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में मंत्री रहे. आज पूरे देश में दलित और पिछड़ा वर्ग 75 प्रतिशत है. पूरे बैकवर्ड समाज की हिस्सेदारी केंद्रीय सेवाओं के अंदर 11.23% है, जबकि शेड्यूल कास्ट की 13% है. यानि 75 फीसदी लोग 25% के अंदर सीमित हैं. वही 25 फीसदी सामान्य वर्ग के लोग 75% पर कब्जा किए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर मंडल में PFI की सक्रियता से पुलिस अलर्ट, अब तक 18 गिरफ्तार: DIG
पूर्व सीएम बंसीलाल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि तीन भर्तियों में मैंने देखा कि पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत का कोटा भी नहीं दिया गया, जिसके बाद हमने चौथी भर्ती में किनारा करके फिर उसे भी सत्ता से हटा दिया. इसके बाद ओम प्रकाश चौटाला की सरकार आई तो इस सरकार में भी 3200 जीबीटी अध्यापकों की भर्ती में बड़ा घोटाला किया गया. पार्टी के कई लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन उसमें हमें उससे भी किनारा करना पड़ा.
यूपी में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा
उतर प्रदेश में सियासी जमीन तलाशने के सवाल पर राजकुमार सैनी ने कहा कि कई बार खेत बदलने से फसल अच्छी हो जाती है. राजनीतिक दल पिछड़े वर्ग को टिकट नहीं देते. सर्वसमाज के लोग 3 जनवरी को माता सावित्री भाई फुले की जयंती के अवसर पर दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी अकेले ही लोसपा अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- पेंटिंग के सहारे स्मार्ट होगा सहारनपुर, इस्तिहार लगाने वालों पर होगी कार्रवाई