सहारनपुर: "कई बार शिकारी भी शिकार हो जाता है" यह कहावत सहारनपुर के थाना फतेहपुर के गांव मुशैल में सिद्द हो गई. तेंदुए ने पेड़ पर लटके चमगादड़ पर झपटने के चक्कर में छलांग लगाई. जिससे वह हाईटेंशन बिजली की तार से टकरा गया. करंट लगने से तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है की यह वही तेंदुआ है जिसने 5 फरवरी को मेरठ की सड़कों पर उत्पात मचाया था.
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर इलाके के मुशैल गांव के जंगल में पेड़ के नीचे मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ मृत पड़ा मिलने की खबर मिली. तेंदुए के पास चमगादड़ और हाईटेंशन बिजली की तार भी टूटी मिली. अनुमान है कि तेंदुए ने पेड़ पर लटके चमगादड़ पर छलांग लगाई होगी, जिससे वह बिजली की तार से उलझ गया. करंट लगने से तेंदुए की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई साथ ही बिजली की तार भी टूट कर जमीन पर गिर गई. तेंदुए की मौत की खबर मिली तो वह विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.
वन क्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार बलोदी ने बताया कि यह मादा तेंदुआ है जिसकी उम्र करीब ढाई साल थी. तेंदुए को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह वहीं तेंदुआ है जिसने 5 फरवरी को मेरठ की सड़कों पर उत्पात मचाया था. वन विभाग ने उसे पकड़कर शिवालिक के जंगल मे छोड़ा था. इसकी पुष्टि के लिए मेरठ वन विभाग से संपर्क किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप