सहारनपुर: जिले में लेखपाल संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील सदर मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने का संचालन विजय सिंह सचिव द्वारा किया गया. जिसमें लेखपाल संघ द्वारा पीसीपी विसंगति, वेतन उच्चरण, प्रोन्नति,काडर रिव्यू, अंतर मंडलीय स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में अध्यक्षता कर रहे प्रदीप शर्मा ने कहा, पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. अगर उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो वो अपने आंदोलन को आगे भी जारी रखेंगे.
धरना पीसीपी वेतन भत्ते आदि को लेकर किया जा रहा है. जिसमें उनका कहना है कि 2001 से पहले हुई लेखपालों की भर्ती में लेखपालों को नई पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया. जिसको लेकर लेखपाल संघ के लेखपाल संघर्ष के रास्ते पर है.
रामकिशन, जिलाध्यक्ष