सहारनपुर: एक ओर जहां सीएम योगी उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का दावा कर रहे है. वहीं, सरकारी कर्मचारी सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. सहारनपुर में एंटीकरप्शन टीम ने मंगलवार को किसान से रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लेखपाल से किसान से चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. पुलिस द्वारा लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से अन्य लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है.
थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव दतौली मुगल में तैनात लेखपाल नेत्रपाल एक किसान से चकरोड (खेत का रास्ता) पर कब्जा करने का आरोप लगाकर रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित किसान के मुताबिक लेखपाल नेत्रपाल ने 25 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन बाद में लेखपाल 5 हजार रुपये लेने के लिए मान गया. रिश्वत देने के दबाव से परेशान होकर किसान ने लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी. किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया.
इसके लिए टीम ने किसान को कैमिकल लगे हुए रुपये दिए. इस रुपयों को लेकर किसान लेखपाल नेत्रपाल के पास पहुंचा और उसे पैसे दे दिए. तुरंत एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को थाना सदर बाजार को सौंप दिया है. जहां लेखपाल के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी लेखपाल को जेल भेज दिया जाएगा. एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल के पास से 5 हजार रूपय भी बरामद किए हैं. जनपद सहारनपुर में रिश्वत लेने वाले लेखपाल की यह कोई पहली गिरफ्तारी नहीं है. इससे पहले भी कई लेखपाल और पुलिस विभाग के दरोगा रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जा चुके हैं.