सहारनपुर: सीएम योगी और हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एक महीने से लॉकडाउन में अपनों से दूर फंसे मजदूरों को घर भेजना शुरू कर दिया गया है. शनिवार को यूपी के कई जिलों के रहने वाले मजदूरों को बसों के माध्यम से जिले में पहुंचाया गया है. प्रदेश लौटने पर मजदूरों ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है.
16 जिलों के 484 मजदूरों की वापसी
यहां पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को नियमानुसार सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि 16 जिलों के 484 मजदूरों को हरियाणा सरकार ने सहारनपुर भिजवाया है. डीएम के मुताबिक सभी को 14 दिन बाद सहारनपुर डिपो बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद में पहुंचाया जाएगा.
CM योगी ने हरियाणा सरकार से की बात
प्रदेश के 16 जनपदों के रहने वाले मजदूर हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे. लॉकडाउन में फंसे हुए उन श्रमिकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा सीएम से बातचीत कर वापस भेजने का आग्रह किया था. हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवहन निगम की बसें लगाकर कुल 484 मजदूरों को उत्तर प्रदेश में छोड़ने का काम किया है.