सहारनपुर: जनपद में किसान मेले का किया आयोजन गया. मेले में विभिन्न स्टॉल लगाकर किसानों को जानकारी दी गई. साथ ही किसान मेले में सरकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से किसानों को बताया गया. वहीं फसलों से संबंधित बीमारियों और उत्पादक के बारे में भी कृषि वैज्ञानिकों ने जानकारी दी. यह किसान मेला दिल्ली रोड स्थित लगाया गया था.
किसानों के लिए मेले का किया गया आयोजन
- नगर में कृषि विभाग की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया.
- मेले में पहुंचे दूरदराज से आए किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.
- किसानों ने इस मेले में फसल संबंधी जानकारी प्राप्त की.
- मेले में विभिन्न स्टॉलों पर बीज संबंधी, खाद संबंधी और अन्य फसल संबंधी जानकारी दी गई.
- खेती में रासायनिक पदार्थों का किस तरह से इस्तेमाल करें और किस तरह से फसलों से दोगुना आय ला सकते हैं, इस संबंध में में जानकारी दी गई.
- मेले में अच्छी खेती करने वाले, अपनी खेती से दोगुनी आय लेने वाले और खेती में कम-से-कम रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल करने वाले उन्नत किसानों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
- किसानों की जागरूकता को देखते हुए मेले में किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गईं.
- कृषि वैज्ञानिकों की ओर से मेले में किसानों की खेती संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया गया.
- मेले से नगर ही नहीं देहात के किसान भी लाभान्वित हुए और मेले में लगे स्टॉलों से जानकारियां जुटाईं.
किसान मेले में पहुंचे कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि सहारनपुर के अधिकारियों की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में स्टॉल लगाए गए. भिन्न-भिन्न तरह के रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किस प्रकार से खेती में किया जा सकता है, इसके लिए जागरूकता लोगों में आए. किसान जागरूक होकर अपने-अपने खेत में अच्छे प्रकार से काम कर सके, इन सब चीजों को दृष्टिगत रखते हुए इस किसान मेले का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा पर लगाया प्रतिबंध