सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने न सिर्फ अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है बल्कि नामांकन के बाद जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों की नजर टीकी हुई है. इसके चलते सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन से एक दिन पहले प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. बीजेपी ने पार्टी के जिला महामंत्री किरत सिंह को गंगोह विधानसभा सीट पर प्रत्याशी रूप में उतारा है. प्रत्याशी बनने के बाद किरत सिंह ने इंटरव्यू में न सिर्फ योगी सरकार को उपलब्धियां गिनाई है बल्कि उपचुनाव में भारी मतों से जीत होने का दावा किया.
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट से बीजेपी से विधायक रहे प्रदीप चौधरी के सांसद चुने जाने के बाद सीट खाली हुई थी. इसके चलते इस सीट पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी और बीजेपी ने एक दिन पहले ही किरत सिंह को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में भेजा है.
गंगोह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है चुनौती नहीं
बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. मैं बीजेपी और संगठन का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं. गंगोह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है जिसके चलते लोकसभा चुनाव में 1 लाख 30 हजार वोटो से जीतकर प्रदीप चौधरी सांसद बने है. इसके अलावा सीएम योगी और पीएम मोदी लगातार विकास कार्य करा रहे है. विकास के मुद्दे के आगे देश भर में ही नहीं गंगोह विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है.
जातीय समीकरण पर वोट नहीं बटेगा
बीजेपी जातिवाद की बात नहीं करती है. बीजेपी केवल राष्ट्रहित की बात करती है. सभी लोग अपनी बिरादरी के भाई बंधु है इसमें जातीय समीकरण का कोई मुद्दा नहीं है. इस चुनाव में गुर्जर समाज का कोई वोट नहीं बंटेगा सब वोट बीजेपी को मिलने जा रहा है.
नीति और योजनाओं को गंगोह तक है पहुंचाना
इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा तो सरकार की नीतियां एवं योजनाओं को गंगोह क्षेत्र तक पहुंचाना है. इसके अलावा बिजली, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों को गड्ढामुक्त करना, स्थानीय लोगों की हर समस्या का समाधान करने के साथ साथ क्षेत्र में विकास कराना हमारा मुद्दा है.
पूर्व के रहे क्षेत्रीय विधायक ही बता सकते कितना विकास कार्य कराया
उस बारे में तो वे ही बता सकते है लेकिन बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद प्रदीप चौधरी क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे है. दूसरे दलों के विधायकों ने क्या कराया कुछ नहीं कह सकते. विकास तो सभी दल कराते है लेकिन विकास कार्यों के लिए बीजेपी का मुकाबला कोई करने वाला नहीं है. बीजेपी के विधायक रहे प्रदीप चौधरी ने भरपूर विकास कराया है. मुझे जनता मौका देती है तो मुझे जितना भी समय मिलेगा मैं क्षेत्र में पूरा विकास कार्य कराऊंगा.
उपचुनाव में जीत मेरी नहीं बीजेपी की होगी
24 अक्टूबर को परिणाम आने के बाद जीत मेरी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. प्रचंड बहुमत से बीजेपी की जीत होने जा रही है. देश और प्रदेश सरकार की जितनी योजनाएं है. उनके आधार पर देश में हो रहे विकास के आधार पर, विकास की नीतियों के आधार पर बीजेपी की प्रचंड जीत होगी.