सहारनपुरः एक संगठन ने अलग तरीके से कांवड़ यात्रा निकालकर एक नई मिसाल पेश की है. पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को समर्पित कांवड़ यात्रा निकाली गई है, जिसमें सभी सहीदों की फोटो भी लगाई गई है. जिले के युवाओं का कहना है कि अपने परिवार के दुख-दर्द को दूर करने के लिए तो पूरे साल मन्नते मांगी जाती हैं. एक श्रद्धांजलि उन शहीदों के नाम भी होनी चाहिए जो हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.
सावन माह के पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने परिवारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए हरिद्वार से जल लेकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए जलाभिषेक करते हैं. वहीं सहारनपुर के एक संगठन ने पुलवामा में शहीद जवानों की याद में कांवड़ यात्रा निकालकर एक नई मिसाल पेश की है. इस यात्रा की खूब सराहना की जा रही है.