ETV Bharat / state

कांवड़िए ध्यान दें, गूलर के पेड़ के नीचे न जाएं, खंडित हो सकती है कांवड़...ये है वजह - सहारनपुर में कांवड़ यात्रा

सावन में हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिन-रात चलते हुए भोले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए कांवड़िए पहुंचने शुरू हो गए हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं. इन्हीं में एक मान्यात है गूलर के पेड़ को लेकर. चलिए जानते हैं आखिर कांवड़ से जुड़ी यह मान्यता क्या है?

Etv bharat
पंडित रोहित वशिष्ठ ने दी यह जानकारी.
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:29 PM IST

सहारनपुर: सावन मास में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. कांवड़ यात्रा को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं. इन्हीं में एक मान्यता है कि गूलर के पेड़ के नीचे से कांवड़ लेकर निकलने पर यह खंडित हो जाती है. इसका जल भोले बाबा में चढ़ाने के लायक नहीं बचता है.


ETV भारत को पंडित रोहित वशिष्ठ ने बताया कि गूलर के वृक्ष को संस्कृत में उध्म्बर कहते हैं यानि जो भगवान शिव का स्मरण करता है उसी को उध्म्बर कहते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में गूलर का वृक्ष एक पूजनीय वृक्ष है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह यानि शुक्र देवता को महामृत्युंजय मंत्र के उपासक के रूप में माना जाता है. गूलर के पेड़ का सबन्ध यक्षराज कुबेर से भी है औऱ कुबेर भगवान शिवजी के मित्र हैं. यही वजह है कि गूलर के वृक्ष का सीधा संबंध भगवान शिव से है. भगवान शिवजी की पूजा में जितना महत्व बेलपत्र के पेड़ का रहता है उतना ही महत्व गूलर के पेड़ का रहता है.

पंडित रोहित वशिष्ठ ने दी यह जानकारी.

पंडित वशिष्ठ बताते हैं कि गूलर के फल में असंख्य जीव होते हैं. ये फल अक्सर पेड़ से टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं. ऐसे में यदि पेड़ के नीचे से गुजरते हुए कावड़िए का पैर इस फल पर पड़ेगा तो उन जीवों की मृत्यु हो सकती है. ऐसे में कावंड़िए पर हत्या का पाप लगेगा और उसका पवित्र जल खंडित हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कांवड़िए बेहद पवित्र भावना के साथ जल लेकर रवाना होते हैं. ऐसे में गूलर के पेड़ के नीचे से गुजरने से उन्हें बचना चाहिए. इसके लिए उन्हें सतकर्ता बरतनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान यदि किसी प्रकार का अवरुद्ध लगता है तो उस मार्ग को छोड़ देना चाहिए. जैसे कावड़ मार्ग पर गुल्लर के पेड़ आ जाए तो वहां से हटकर निकलना चाहिए ताकि जल खंडित न हो. उन्होंने कहा कि यदि गूलर के पेड़ के नीचे से निकले हैं और कांवड़ खंडित हो जाए तो घबराए नहीं. खंडित हुई कांवड़ को शुद्ध करने के लिए अपनी कावड़ के साथ पवित्र स्थान पर बैठकर 108 बार नम: शिवाय:, नम: शिवाय: का जाप करते हुए भगवान शिव और गुल्लर कंपेड को प्रणाम करें. ऐसा करने से खंडित हुई कावड़ शुध्द हो जाएगी और कावड़िये की तपस्या में आया विघ्न भी दूर हो जाएगा.


उन्होंने बताया कि शास्त्रों में पूजनीय वृक्षो को काटना मना किया गया है लेकिन राजा का कर्तव्य है कि जिस प्रकार से प्रजा का सुख हो वह कार्य करना जरूरी होता है. प्रजा यानि कावड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन को ऐसे वृक्षों को काटना पड़ रहा है तो वह भी गलत नही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: सावन मास में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. कांवड़ यात्रा को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं. इन्हीं में एक मान्यता है कि गूलर के पेड़ के नीचे से कांवड़ लेकर निकलने पर यह खंडित हो जाती है. इसका जल भोले बाबा में चढ़ाने के लायक नहीं बचता है.


ETV भारत को पंडित रोहित वशिष्ठ ने बताया कि गूलर के वृक्ष को संस्कृत में उध्म्बर कहते हैं यानि जो भगवान शिव का स्मरण करता है उसी को उध्म्बर कहते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में गूलर का वृक्ष एक पूजनीय वृक्ष है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह यानि शुक्र देवता को महामृत्युंजय मंत्र के उपासक के रूप में माना जाता है. गूलर के पेड़ का सबन्ध यक्षराज कुबेर से भी है औऱ कुबेर भगवान शिवजी के मित्र हैं. यही वजह है कि गूलर के वृक्ष का सीधा संबंध भगवान शिव से है. भगवान शिवजी की पूजा में जितना महत्व बेलपत्र के पेड़ का रहता है उतना ही महत्व गूलर के पेड़ का रहता है.

पंडित रोहित वशिष्ठ ने दी यह जानकारी.

पंडित वशिष्ठ बताते हैं कि गूलर के फल में असंख्य जीव होते हैं. ये फल अक्सर पेड़ से टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं. ऐसे में यदि पेड़ के नीचे से गुजरते हुए कावड़िए का पैर इस फल पर पड़ेगा तो उन जीवों की मृत्यु हो सकती है. ऐसे में कावंड़िए पर हत्या का पाप लगेगा और उसका पवित्र जल खंडित हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कांवड़िए बेहद पवित्र भावना के साथ जल लेकर रवाना होते हैं. ऐसे में गूलर के पेड़ के नीचे से गुजरने से उन्हें बचना चाहिए. इसके लिए उन्हें सतकर्ता बरतनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान यदि किसी प्रकार का अवरुद्ध लगता है तो उस मार्ग को छोड़ देना चाहिए. जैसे कावड़ मार्ग पर गुल्लर के पेड़ आ जाए तो वहां से हटकर निकलना चाहिए ताकि जल खंडित न हो. उन्होंने कहा कि यदि गूलर के पेड़ के नीचे से निकले हैं और कांवड़ खंडित हो जाए तो घबराए नहीं. खंडित हुई कांवड़ को शुद्ध करने के लिए अपनी कावड़ के साथ पवित्र स्थान पर बैठकर 108 बार नम: शिवाय:, नम: शिवाय: का जाप करते हुए भगवान शिव और गुल्लर कंपेड को प्रणाम करें. ऐसा करने से खंडित हुई कावड़ शुध्द हो जाएगी और कावड़िये की तपस्या में आया विघ्न भी दूर हो जाएगा.


उन्होंने बताया कि शास्त्रों में पूजनीय वृक्षो को काटना मना किया गया है लेकिन राजा का कर्तव्य है कि जिस प्रकार से प्रजा का सुख हो वह कार्य करना जरूरी होता है. प्रजा यानि कावड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन को ऐसे वृक्षों को काटना पड़ रहा है तो वह भी गलत नही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.