सहारनपुर: जिले के कई इलाकों में मिशन शक्ति अभियान के दूसरे दिन रविवार को कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग की तरफ किया गया. सुबह 7 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया.
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान छात्राओं को सुरक्षा व बचाव के उपाय भी बताए गए. महिलाओं को किस तरह से जागरूक किया जाए और उनको अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान में जुंबा डांस का कार्यक्रम भी रखा गया. जुंबा डांस कार्यक्रम में सहारनपुर के सभी बड़े अधिकारियों ने डांस और एक्सरसाइज की.
नगर आयुक्त से लेकर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी जुंबा डांस करते हुए लोगों को जागरूक किया. योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए इस मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस दौरान महिलाएं सरकार की इस नई पहल की सराहना करती नजर आईं.