ETV Bharat / state

3 आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले सेना के जवान अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सेना मेडल से नवाजा गया

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले जवान अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सेवा मेडल दिया गया है. सेना में हवलदार के पद पर तैनात अमित ने 2017 में पुलवामा में घुसे आतंकियों को मार गिराया था.

Etv Bharat
जवान अमित कुमार
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 10:17 AM IST

सहारनपुर: जिले में सोमवार को 75वां जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाया गया. जहां देश भर में तिरंगा यात्रा के साथ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, इस अवसर पर देश की सेवा कर रहे जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सहारनपुर के लाल अमित कुमार को भी सेना मेडल से सम्मानित किया गया.

जवान अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सेवा मेडल दिया गया है. अमित कुमार की इस उपलब्धि से परिजनों और जनपदवासियों में खुशी का माहौल है. सेना में हवलदार के पद पर तैनात अमित ने 2017 में पुलवामा में घुसे आतंकियों को मार गिराया था.

अमित को 29 जनवरी 2022 में चार आतंकवादियों की गांव नारया (पुलवामा) में होने की सूचना मिली थी. एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी अमित की सूचना पर घेराबंदी कर मारे गए थे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ के ईदगाह परिसर में लगाया गया आजादी मेला, युवा पीढ़ी को कर रहा जागरुक

इनमे तीन आतंकी जम्मू कश्मीर के स्थाई निवासी थे. खुंकार आतंकवादी जाहिद वाणी मोर्चा लिए हुए सेना पर फायरिंग कर रहा था. हवलदार अमित कुमार ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए अपनी एलएमजी की गोली से जाहिद वाणी को मार गिराया. इस शौर्य को देखते हुए सेना ने उनको सेना मेडल से नवाजा गया है. इससे पहले भी अमित कुमार को आर्मी ने पुरुस्कृत किया है.
2017 में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी पुलिस लाइन पुलवामा में घुस गए थे. उस ऑपरेशन में हवलदार अमित ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों को ढेर किया था. ऑपरेशन के लिए आर्मी कमांडर ने प्रशंसा पत्र देकर अमित को सम्मानित किया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

सहारनपुर: जिले में सोमवार को 75वां जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाया गया. जहां देश भर में तिरंगा यात्रा के साथ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, इस अवसर पर देश की सेवा कर रहे जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सहारनपुर के लाल अमित कुमार को भी सेना मेडल से सम्मानित किया गया.

जवान अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सेवा मेडल दिया गया है. अमित कुमार की इस उपलब्धि से परिजनों और जनपदवासियों में खुशी का माहौल है. सेना में हवलदार के पद पर तैनात अमित ने 2017 में पुलवामा में घुसे आतंकियों को मार गिराया था.

अमित को 29 जनवरी 2022 में चार आतंकवादियों की गांव नारया (पुलवामा) में होने की सूचना मिली थी. एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी अमित की सूचना पर घेराबंदी कर मारे गए थे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ के ईदगाह परिसर में लगाया गया आजादी मेला, युवा पीढ़ी को कर रहा जागरुक

इनमे तीन आतंकी जम्मू कश्मीर के स्थाई निवासी थे. खुंकार आतंकवादी जाहिद वाणी मोर्चा लिए हुए सेना पर फायरिंग कर रहा था. हवलदार अमित कुमार ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए अपनी एलएमजी की गोली से जाहिद वाणी को मार गिराया. इस शौर्य को देखते हुए सेना ने उनको सेना मेडल से नवाजा गया है. इससे पहले भी अमित कुमार को आर्मी ने पुरुस्कृत किया है.
2017 में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी पुलिस लाइन पुलवामा में घुस गए थे. उस ऑपरेशन में हवलदार अमित ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों को ढेर किया था. ऑपरेशन के लिए आर्मी कमांडर ने प्रशंसा पत्र देकर अमित को सम्मानित किया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 16, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.