सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते आइसोलेट ट्रेन भी तैयार की गई है. इस ट्रेन को सहारनपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के अंदर सिर्फ कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को ही रखा जाएगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए इस ट्रेन को तैयार किया गया है. हालांकि यह ट्रेन अभी लॉक है.
इसके कोच में सिर्फ कोरोना संदिग्धों को ही रखे जाने की व्यवस्था है. हालांकि सहारनपुर में अभी तक कोरोना का एक ही पॉजिटिव केस मिला है. मगर यहां पर हजारों की संख्या में लोगों को होम और सेल्फ कोरेंटाइन कर रखा गया है. इसके अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अलग-अलग जगह बनाए गए आइसोलेशन सेंटर मे आइसोलेट किए गए हैं. किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इस ट्रेन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खड़ा किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सके.