सहारनपुर: जनपद का डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (Dr Bhimrao Ambedkar Stadium) एक बार फिर चर्चाओं में है. स्टेडियम में आये दिन खेल अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच विवाद हो रहा है. वहीं, मंगलवार की रात अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रैक्टिस करने स्टेडियम पहुंचे. वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी कर प्रैक्टिस करने से रोक दिया. एथलीटों ने अपना परिचय दिया तो उसके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे खेल अधिकारियों का खिलाडियों ने घेराव कर लापवाही का आरोप लगाया.
भारतीय सेना जवान एवं एथलीट खिलाड़ी कार्तिक कुमार न सिर्फ अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई मेडल जीत चुके हैं बल्कि दुनिया भर में अपने देश का नाम रोशन किया है. कार्तिक कुमार मंगलवार की शाम सहारनपुर के डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उसको गेट पर ही रोक दिया. कार्तिक ने अपने को अंतरराष्ट्रीय धावक एवं भारतीय सेना के जवान बताया. लेकिन स्टेडियम अधिकारी एवं कर्मचारी उसकी सुनने को तैयार नहीं थे. जब कार्तिक ने खेल अधिकारी से मिलने की बात कही तो स्टेडियम स्टाफ ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
अंतराष्ट्रीय धावक कार्तिक ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय धावक है. पांच अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है. वर्तमान में भारतीय एथलेटिक्स टीम का सदस्य है. कार्तिक ने यह भी बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है. वर्तमान में पुणे के एएसआई सेंटर में तैनात है. वह तीन दिन की छुट्टी पर सहारनपुर अपने घर आया हुआ है. यही वजह है कि कल शाम वर्कआउट करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचा था. आरोप है कि स्टेडियम के गेट पर तैनात कर्मचारी ने उससे एंट्री पास दिखाने को कहा. जबकि वह वर्ष 2013 से 18 तक स्टेडियम का नियमित खिलाड़ी रहा है. इसके बावजूद भी उसको अंदर प्रवेश करने से रोका गया है. उसने बताया कि स्टेडियम के अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने भी उसके साथ बदसलूकी की है.
वहीं, धावक विजय कश्यप ने बताया कि वह नेशनल गेम्स में 400 का 200 मीटर की दौड़ में पदक विजेता है. स्टेडियम में मेरे साथ भी कर्मचारियों द्वारा ही इस प्रकार का दुर्व्यवहार कई बार हो चुका है. इसके विषय में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
स्टेडियम के कर्मचारियों का आरोप है कि कार्तिक के साथ आए युवकों ने ही स्टाफ के साथ धक्का मुक्की की. स्टेडियम का माहौल सुधारने के लिए एंट्री पास की व्यवस्था की गई है. आरोप है कि युवकों ने कार्यालय में घुसकर बदसलूकी की. कार्तिक ने कार्यालय में जाकर लिपिक को अपना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने का परिचय देते हुए स्टेडियम में वर्कआउट करने के लिए अनुमति मांगी थी. जबकि लिपिक किसी को अनुमति नहीं दे सकता है. यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए ही है. यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहा है तो उसे तो वैसे भी नहीं रोका जा सकता है.
सहारनपुर के स्टेडियम में खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसने के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी. अब एक नया मामला तूल पकड़ने लगा है. एक माह पहले ही इसी स्टेडियम में कबड्डी के खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद स्टेडियम प्रशासन की अभद्रता का यह एक ओर मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को ऐसे खींच ले गई मौत, देखिए Video