सहारनपुर: एक ओर जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं फतवो की नगरी देवबंद में CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं अब हिन्दू महिलाओं ने भी उनके धरने के खिलाफ बीड़ा उठा लिया है. देवबंद की हिन्दू महिलाओं ने धरना दे रही मुस्लिम महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए अनिश्चितकालीन कीर्तन करना शुरू कर दिया है.
जब तक होगा विरोध तब तक चलेगा भजन कीर्तन
कीर्तन कर रही महिलाओं का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं जो धरना प्रदर्शन कर रही है और जहां देर रात तक आजादी के नारे लग रहे हैं. हम पूछना चाहते है कि इनको किस से ओर क्या आजादी चाहिए. प्रधानमंत्री ने आपको तीन तलाक, हलाला, अंधेरे, धुंए और टपकती हुई छत से जो आजादी दिलाई है वह क्या कम है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं से सवाल करते हुए कहा कि आप ने 70 साल तक क्यों आजादी नहीं मांगी. आपको क्या बुरखे से आजादी चाहिए. उनका कहना है कि जब तक उनका आंदोलन रहेगा. तब तक वे भी उनकी सद्बुद्धि के लिए हर रोज भजन कीर्तन करती रहेगी.