सहारनपुर : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए किए जा रहे चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. सभी दल अपने प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर प्रचार में लगे हुए हैं, वहीं सहारनपुर में भी कांग्रेस पार्टी रोड शो करने जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रत्याशी इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक बजे रोड शो शुरू होगा. इस दौरान उन्होंने सोमवार को जारी हुए बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी का घोषणा पत्र एक झूठ का पुलिंदा है.
उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार के अंतिम क्षणों में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जहां बीजेपी ने सोमवार को घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है, आज शामली और सहारनपुर में प्रियंका गांधी रोड शो करने आ रही हैं. ईवीटी से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद ने बताया कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया रोड शो करने पहुच रहे हैं. रोड शो की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और ठीक एक बजे रोड शो शुरू हो जाएगा.
भीम आर्मी के समर्थन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी लोगों की मदद की थी, वे सब मेरे साथ हैं. इस पर किसी स्पेशल संगठन या संस्था पर बात करने के अलावा हमारे साथ सभी लोग मेरी मदद कर रहे हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र को उन्होंने न सिर्फ झूठ का पुलिंदा करार दिया, बल्कि पीएम मोदी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जो घोषणा पत्र लाए थे, उनका क्या हुआ और आगे के पांच साल का वादा है. झूठे वादों के सहारे मोदी जी ने पांच साल काट दिए. अब अगले पांच साल भी झूठे घोषणा पत्र और वादों के सहारे काटना चाहते हैं. वे कांग्रेस के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए बोले कि कांग्रेस जो कहा है, वो करके दिखाया है और जो घोषणा पत्र जारी किया सरकार बनने पर उसको पूरा करके दिखाएंगे. हमारा घोषणा पत्र मोदी जी की तरह नहीं. 2 लाख से ज्यादा मतों से जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार देश की जनता जवाब देगी.