सहारनपुर: सहारनपुर के थाना फतेहपुर पुलिस ने गांव रेडी मुस्तकम के जंगल मे बाग के किनारे बनी ट्यूबेल के बरामदे से एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियार मिले हैं.
थाना हाजा के टॉप टैन व हिस्ट्रीशीटर (84 ए) अपराधी तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि शाहरुख पुत्र फैय्याज उर्फ छोटा निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर मौके से भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़े: मेरठ में असलहे के बल पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाश सोनीपत से गिरफ्तार...
अभियुक्त तस्लीम के कब्जे से पांच तमन्चे 315 बोर, चार अध बने तमन्चे, चार कारतूस जिन्दा 12 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर और तमन्चा बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु. अ. सं. 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधि. पंजीकृत किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप