ETV Bharat / state

पति ने पत्नी और सास को मारी गोली, पत्नी की मौत - पति ने पत्नी और सास को मारी गोली

सहारनपुर में एक शख्स ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी. जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कोतवाली गंगोह, सहारनपुर.
कोतवाली गंगोह, सहारनपुर.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 5:18 PM IST

सहारनपुर: जिले में पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी. मौके पर पत्नी रुखसार की मौत हो गई, और सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिला रुखसार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते डॉक्टर.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव का है. जनपद शामली के बराला गांव निवासी मोहसिन का लगभग 3 वर्ष पूर्व सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुर में रुखसार से निकाह हुआ था. शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. इसको लेकर मोहसीन ने रुखसार को तलाक दे दिया था. जिससे बाद रुखसार अपनी मां मनीबा के साथ आलमपुर गांव में रहने लगी थी. इसके बावजूद भी दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता रहा.

आज सुबह मोहसिन ने आलमपुर गांव में पहुंचकर घर में घुसकर अपनी पत्नी रुखसार और सास मनीबा को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी पत्नी रुखसार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीबा की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सास को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि दो महिलाओं को अस्पताल लाया गया है. उनमें से रुखसार नाम की महिला की मौत हो चुकी है, जबकि मनीबा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है.

सहारनपुर: जिले में पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास को गोली मार दी. मौके पर पत्नी रुखसार की मौत हो गई, और सास गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिला रुखसार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते डॉक्टर.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव का है. जनपद शामली के बराला गांव निवासी मोहसिन का लगभग 3 वर्ष पूर्व सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के आलमपुर में रुखसार से निकाह हुआ था. शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. इसको लेकर मोहसीन ने रुखसार को तलाक दे दिया था. जिससे बाद रुखसार अपनी मां मनीबा के साथ आलमपुर गांव में रहने लगी थी. इसके बावजूद भी दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता रहा.

आज सुबह मोहसिन ने आलमपुर गांव में पहुंचकर घर में घुसकर अपनी पत्नी रुखसार और सास मनीबा को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी पत्नी रुखसार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीबा की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सास को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि दो महिलाओं को अस्पताल लाया गया है. उनमें से रुखसार नाम की महिला की मौत हो चुकी है, जबकि मनीबा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.