सहारनपुर: तीन तलाक के खिलाफ बिल राज्यसभा में पास होने के बाद भी तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के कस्बा बेहट का है, यहां शाइस्ता नाम की एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद एसएसपी ने मामले पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानें पूरा मामला-
- मामला सहारनपुर के कस्बा बेहट का है.
- यहां रहने वाली शाइस्ता नाम की एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया.
- दरअसल शाइस्ता की शादी 2017 में नदीम कॉलोनी के रहने वाले मुस्तकीम से हुई थी.
- पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद उसके पति और ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
- आरोपियों ने विवाहिता से न सिर्फ दहेज की मांग की बल्कि कई बार उसके साथ मारपीट भी की.
- पीड़ित ने बताया कि उसके देवर ने भी उससे शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश की थी.
- जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
- पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- आरोपियों ने पीड़िता को शादी के तीन महीने बाद ही घर से निकाल दिया था.
एक महिला शिकायत लेकर आई थी. उसके पति ने शादी के बाद दहेज की मांग की. जब महिला के परिजन दहेज नहीं दे पाए तो उसके पति ने उसे फोन पर तचीन तलाक दे दिया. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले पर जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार, एसएसपी