ETV Bharat / state

25 दिन पहले की थी लव मैरिज, पत्नी नहीं लौटी तो पति ने वियोग में दे दी जान - मायके से नहीं लौटी पत्नी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पत्नी के मायके से वापस न आने से आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाबरी थाना क्षेत्र
बाबरी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:46 PM IST

सहारनपुर: जिले में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या अपनी बुआ के घर जाकर की है. युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में युवक ने खुद की मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल पक्ष को बताया है. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक की पत्नी प्रेम विवाह के बाद मायके गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.

परिजनों के मुताबिक, जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी अंकित (22) ने करीब 25 दिन पहले नीलम नाम के साथ आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद नीलम अपने मायके चली गई थी. अंकित के बार-बार बुलाने पर भी नीलम उसके पास नहीं आ रही थी. नीलम के परिजनों ने भी उसको भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते अंकित मानसिक तनाव में आ गया था. अंकित शुक्रवार को गंगोह कस्बे के टाकान मोहल्ले में अपनी बुआ के घर आया था, जहां शनिवार को अंकित ने सुसाइड कर लिया.

युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड में अंकित ने पत्नी नीलम के साथ उसके परिजनों और रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. बुआ की सुचना पर अंकित के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए.

एसपी देहात सागर जैन बताया कि कस्बा गंगोह में बुआ के घर आये अंकित नाम के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मृतक अंकित जनपद शामली के गांव फतेहपुर का रहने वाला है. घटना के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है. युवक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः संभल में फल कारोबारी की हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

सहारनपुर: जिले में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या अपनी बुआ के घर जाकर की है. युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में युवक ने खुद की मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल पक्ष को बताया है. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक की पत्नी प्रेम विवाह के बाद मायके गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.

परिजनों के मुताबिक, जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी अंकित (22) ने करीब 25 दिन पहले नीलम नाम के साथ आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद नीलम अपने मायके चली गई थी. अंकित के बार-बार बुलाने पर भी नीलम उसके पास नहीं आ रही थी. नीलम के परिजनों ने भी उसको भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते अंकित मानसिक तनाव में आ गया था. अंकित शुक्रवार को गंगोह कस्बे के टाकान मोहल्ले में अपनी बुआ के घर आया था, जहां शनिवार को अंकित ने सुसाइड कर लिया.

युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड में अंकित ने पत्नी नीलम के साथ उसके परिजनों और रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. बुआ की सुचना पर अंकित के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए.

एसपी देहात सागर जैन बताया कि कस्बा गंगोह में बुआ के घर आये अंकित नाम के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मृतक अंकित जनपद शामली के गांव फतेहपुर का रहने वाला है. घटना के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है. युवक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः संभल में फल कारोबारी की हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.