सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिट्टी में मिलने का डर लगातार सताने लगा. यही वजह है कि कुख्यात अपराधी न सिर्फ पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं बल्कि भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम खाने लगे हैं. ताजा मामला जिले का है, जहां सोमवार को थाना मंडी में एनकाउंटर के खौफ से टॉप-10 अपराधी ने गले में तख्ती डालकर थाने में पुलिस के सामने सरेंडर किया है. अपराधी ने कहा कि साहब मुझे छोड़ दो, अब मैं कभी किसी भी तरह अपराध नहीं करूंगा. पुलिस ने सरेंडर करने पहुंचे अपराधी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.
दरअसल, थाना मंडी में मौजूद पुलिस कर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वांछित चल रहा हिस्ट्रीशीटर अपराधी गले तख्ती डालकर गया. कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ भूरा ने थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के सामने पेश हुआ तो सभी लोग हक्के बक्के रह गये.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शहजाद उर्फ भूरा एक दर्जन से अधिक मुकदमो में वांछित चल रहा था. जो मनसा कालोनी, कलसिया रोड का रहने वाला है. शहजाद पुलिस से छिपकर मदरसे वाली गली, नई कालोनी में रह रहा था. हिस्ट्रीशीटर टॉप-10 अपराधी शहजाद उर्फ़ भूरा पुत्र मजीद की तलाश में दबिश दी जा रही थी. दबिशों और एनकाउंटर के डर से सोमवार की शाम खुद यह टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा अपने गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा. जहां पर इस हिस्ट्रीशीटर ने घुटनों के बल बैठकर अपराध से तौबा की. वह बोला 'साहब मुझे छोड़ दो, मैं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करूंगा. भविष्य में कभी भी कोई अपराध नहीं करूंगाट. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हिस्ट्रीशीटर को चेतावनी दी है कि अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सहारनपुर में कही अपराध करते पाया गया तो छोड़ूंगा नहीं.