सहारनपुर: पूरी दुनिया में आज (21 जून) आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (8th international yoga day 2022) मनाया जा रहा है. सहारनपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम (Dr. Bhim Rao Ambedkar Stadium) में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों एक साथ मिलकर योगाभ्यास किया. इस योगाभ्यास कार्यक्रम में बूढ़े, बच्चे, महिलाएं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यहां युवतियों और महिलाओं के लिए अलग ब्लॉक बनाया गया, जिससे किसी को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
योग दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित हजारों लोगों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश में बिगड़े माहौल के बीच हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर योगाभ्यास किया. इसके अलावा डीएम-एसएसपी से लेकर सभी अधिकारी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते नजर आए.
पीएम ने युवाओं को रोजगार और कौशल को आगे बढ़ाने काम किया है- मंत्री सोमेंद्र तोमर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाथरस के डीआरवी इंटर कॉलेज के मैदान में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में करीब दो हजार लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी विकास कुमार वैद्य, एडीएम, सीडीओ, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने योग किया.
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हिंदुस्तान युवाओं का देश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को आगे ले जाने का काम किया जा रहा है. हम जानते हैं कि वर्ष 2014, 2017, 2919 और 2022 में देश-प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में लागू की जा रही हैं, देश के अंदर इसी तरह से सभी वर्गों को साथ में लेकर काम करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी
अग्निपथ योजना के बारे लोगों को जागरूक करते हुए राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के अलावा उनमें जो कौशल है, उसे आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप