सहारनपुर: जिले में 26 जनवरी को लेकर हाई अलर्ट जारी है. रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटलों, सराय रेलवे स्टेशन, बस अड्डों से लेकर सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वॉयड द्वारा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग भी की जा रही है.
बढ़ाई गई सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा
- सहारनपुर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
- इस दौरान डॉग स्क्वॉयड से सभी प्लेटफॉर्म की चेकिंग की गई और संदिग्धों की तलाशी भी ली गई.
- डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के अनुसार गणतंत्र दिवस को देखते हुए तीनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है.
- होटल, सराय, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है और पुलिस बल तैनात किया गया है.
- हर तरफ सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
- मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिलों में पुलिस को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है.
- तीनों जिलों में डॉग स्क्वॉयड से चेकिंग कराई जा रही है और बम निरोधक दस्तों को भी स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है.
- होटल और सराय में बाहर से आए हुए लोगों की आईडी चेक की जा रही है. किसी पर कोई भी संदेह होने पर उनसे पूछताछ की जा रही है.
- डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि गणतंत्र दिवस को सौहार्द के साथ मनाएं.
- उन्होंने कहा है कि अगर आपके आसपास सफर करते हुए रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
- रेलवे पुलिस का कहना है कि लगातार निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है.