सहारनपुर: जिले के निजी अस्पतालों में इस वक्त अफरा तफरी मची हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के इंटेग्रिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की है. डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में खामियां मिलने पर डॉक्टर को फटकार लगाई. वहीं कमियों को सुधारने की हिदायत भी दी गई है.
बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते बिना अनुमति के मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. हालांकि चेकिंग करने आए डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर कोरोना वायरस के डर से मरीजों का इलाज भी नहीं कर रहे हैं.
इंटेग्रिटी अस्पताल में छापेमारी
सीएमओ सहारनपुर को शिकायत मिली थी कि शहर के इंटेग्रिटी अस्पताल में बिना अनुमति के डॉक्टर न सिर्फ मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि डिलीवरी के लिए आई महिलाओं और अन्य गंभीर मरीजों का ऑपरेशन भी कर रहे हैं. सीएमओ के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर ने टीम के साथ डॉ. विवेक शर्मा के यहां छापामारी कर शिकायतों की जांच की है. वहीं जांच में कई तरह की खामियां पाई गई, जिनको लेकर डिप्टी सीएमओ ने डॉक्टर और स्टाफ को जमकर खरी खोटी सुनाई.
अस्पताल की बारीकी से जांच
डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, डिलीवरी रूम से लेकर सभी कक्षों की बारीकी से जांच की. डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर आईपीसी प्रोटोकॉल के तहत चेकिंग की जा रही है. डॉक्टर विवेक शर्मा मरीज नहीं देख रहे हैं. वे केवल रूटीन के मरीजों को देख रहे हैं. डॉक्टर कोरोना वायरस से इतना डरे हुए हैं कि मरीज देखना बंद किया हुआ है.
सभी जानकारी होने के बावजूद भी डॉक्टर विवेक ने काम करने का रिस्क नहीं लिया है, जिसके चलते संबधित मरीजों की शिकायत आ रही थी. क्योंकि सरकारी अस्पताल में कोरोना की वजह से पहले ही ओपीडी बंद चल रही थी. जब अस्पताल में कोई काम नहीं किया जाएगा तो कमियां तो बहुत मिली हैं. जब काम शुरू करेंगे तो कमियां धीरे-धीरे दूर हो जायेगी. इनके अस्पताल में ऑपरेशन नहीं किए जा रहे. गायनोलॉजिस्ट होते हुए भी डॉक्टर विवेक की पत्नी डिलीवरी और ऑपरेशन नहीं कर रहीं.
डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर, डिप्टी सीएमओ