सहारनपुर: स्वाइन फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनवाया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ स्टाफ को वैक्सीन लगाकर 24 घण्टे तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला प्रशासन सतर्क
मेरठ में स्वाइन फ्लू के 70 से ज्यादा मामले सामने आने पर आसपास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनवाया है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में अभी तक कोई भी स्वाइन फ्लू के चपेट में नहीं आया है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही स्वाइन फ्लू से लड़ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से स्वाइन फ्लू की शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते पिछले साल की तरह इस साल भी इस जानलेवा बीमारी के मरीजों के लिए न सिर्फ एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है बल्कि दवाइयां, इंजेक्शन और पहले लगने वाली वैक्सीन के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. स्वाइन फ्लू संक्रमण से होने वाली बीमारी है, जिससे खुद डॉक्टरों को भी अपना बचाव करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों पर मुकदमा दर्ज