सहारनपुर: भारतीय डाक विभाग ने कोरोना काल में एक अहम रोल निभाया है. कोरोना काल में डाक विभाग ने सहारनपुर मंडल में लगभग 30 हजार लोगों को 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के तहत लोगों के घर-घर जाकर पैसे का भुगतान किया गया. साथ ही विभाग की ओर से लोगों से अपील भी की गई है कि वे कोरोना काल में बाहर जाकर लाइन में लगने से बचें. आवश्यकता पड़ने पर पास के पोस्ट मास्टर व पोस्टमैन से संपर्क करें और घर बैठे 10 हजार तक का पेमेंट पाएं.
डाक विभाग ने निभाया अहम रोल
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. कोरोना जैसी घातक बीमारी के वक्त भी डाक विभाग लोगों के घरों में जाकर पेमेंट करने का काम किया है. आपको बता दें कि डाक विभाग ने विशेषकर किसान निधि योजना, जनधन योजना के तहत जो भी सरकार से सुविधाएं प्राप्त ग्राहक हैं, उनको घर-घर जाकर एपीएस के माध्यम से आधार कार्ड लेकर उनका पेमेंट किया गया है.
इससे लोगों को न तो घरों से बाहर निकलना पड़ा और न ही लाइनों में लगना पड़ा. घर बैठे डाक विभाग ने उनको पेमेंट किया है. डाक विभाग के माध्यम से सहारनपुर मंडल में कोरोना काल में लगभग 30 हजार लोगों तक 5 करोड़ रुपये का भुगतान घर बैठे लोगों तक पहुचाया गया है.
घर बैठे किया गया भुगतान
डाक विभाग के एसएसपीओएस (SSPOS) नर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमने अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से जो हमारे बैंक के खाताधारक हैं, उन्हें घर बैठे भुगतान किया गया है. इसमें विशेष कर किसान निधि योजना, जन धन योजना के तहत जो भी सरकार से सुविधाएं प्राप्त हमारे ग्राहक हैं, उनको हमने घर-घर जाकर एपीएस के माध्यम से आधार कार्ड लेकर उनका पेमेंट किया है.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर मंडल में लगभग अभी तक 30 हजार लोगों को पेमेंट हम कर चुके हैं, जिसमें 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अभी भी हमारे कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं.
घर बैठे 10 हजार रुपये तक का पेमेंट
डाक विभाग के एसएसपीओएस (SSPOS) नर सिंह ने अपील करते हुए मंडल के सभी लोगों से कहा कि इस कोरोना काल में जो असुविधा हो रही है, उससे बचने के लिए हमारे गांव-गांव में जो पोस्ट ऑफिस बने हुए है, जिसमें पोस्ट मास्टर व पोस्टमैन तैनात हैं, उनसे संपर्क कर खाता धारक किसी भी समय 10 हजार रुपये तक का पेमेंट लिया जा सकता है.