सहारनपुर: नगर पालिका परिषद देवबंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता अभियान' को पलीता लगा रही है. 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत नगर पालिका को मिले वाहन कूड़े में तब्दील होने की कगार पर हैं, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत की थी. वर्ष 2019 में देवबंद नगर पालिका परिषद में भी दर्जनों वाहन, ट्राई साइकिल और कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा ट्रॉली आदि नगर पालिका में भेजे गए थे. नगर पालिका ने इनमें से कुछ वाहन ही इस्तेमाल किए हैं. बाकी वाहन पिछले एक साल से पालिका में ही पड़े हैं. इनमें से कुछ ट्राई साइकिल तो ऐसी हैं, जो खुले में खड़ी हैं. बारिश में भीगकर उनमें जंग लग गया है. यही नहीं ट्राई साइकिल खुद कूड़े में तब्दील होने की कगार पर आ गई हैं, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है.
जब इस बारे में 'स्वच्छ भारत मिशन' के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवीश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो वाहन नगर पालिका में खड़े हैं, उन वाहनों की सूची बनाई जा रही है. शीघ्र ही यह वाहन नगर में सफाई व्यवस्था में लगा दिए जाएंगे.