सहारनपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक माविया अली ने पत्रकारों को साक्षात्कार में कहा था कि वह पहले मुसलमान हैं और बाद में देश के नागरिक. उनके इस बयान पर भाजपा के पूर्व नगर के अध्यक्ष गजराज राणा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक लोग देश छोड़कर चले जाए.
साम्प्रदायिक सोच का व्यक्ति तुरंत देश छोड़कर चला जायेशुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक माविया अली द्वारा पत्रकारों को दिये साक्षात्कार में कहा था कि वह पहले मुसलमान हैं और बाद में देश के नागरिक हैं. उनके बयान पर भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गजराज राणा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. देवबन्द नगर के भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गजराज राणा ने कहा कि ऐसे साम्प्रदायिक सोच का व्यक्ति तुरंत देश छोड़कर चला जाये. मेरा मानना है कि हिन्दुस्तान में रहने वाला प्रत्येक नागरिक सबसे पहले हिन्दू है. देश सुरक्षित है तो धर्म सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: घर की छत से गिरा युवक, डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर
माविया अली जैसे सांप्रदायिक सोच का व्यक्ति महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की तुलना देश का विघटन करने वाले देशद्रोही जिन्ना से कर रहा है. इसका प्रतिकार करता हूं इस प्रकार के व्यक्ति की मानसिकता समाज में विद्रोह पैदा करने की है. समाज को तोड़ने की है और मैं इस प्रकार के व्यक्ति को कहना चाहता हूं कि तुरंत देश छोड़कर चला जाये. ऐसे लोगों की यहा आवश्यकता नहीं है.
देवबंद में नहीं हुआ कोई बवाल
एनआरसी के मुददे को लेकर देवबंद में कोई बवाल नहीं हुआ. इस प्रकार की कोई प्रतिक्रिया कोई विशेष नहीं रही. इन लोगों को इस प्रकार का दुख है. ये लोग चाहते हैं कि देवबंद के अन्दर सांप्रदायिक बवाल हो और मैं इसलिये ऐसे व्यक्ति का विरोध करता हूं. ये व्यक्ति तुरंत अपनी सांप्रदायिक सोच और हाफिज सईद की भाषा बोलना छोड़कर वहीं चला जाये. ये व्यक्ति साम्प्रदायिक सोच का व्यक्ति है.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी लोसपा: राजकुमार सैनी