सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक बार फिर से बनने से पहले की अपराधियों में भय कायम हो गया है. यही वजह है कि अपराधियों ने एनकाउंटर के भय से न सिर्फ पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है, बल्कि भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम भी खा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना देवबन्द में देखने को मिला. यहां 4 शातिर शराब तस्करों ने सरेंडर किया. सभी शराब माफिया हाथों में अपराध नहीं करने का शपथपत्र लेकर थाने पहुंचे.
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है. धर-पकड़ अभियान के दौरान भागते हुए अपराधियों पर ऑपरेशन लंगड़ा की कार्यवाई पहले होती रही है. जिसके डर से अपराधी खुद थाने पहुंच कर सरेंडर करने लगे हैं.
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त रहे अभियुक्तगण सगीर पुत्र यामीन, शौकीन पुत्र सगीर, शाकिर उर्फ सोमीन पुत्र सगीर, वाजिद उर्फ मोना पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम चौन्दाहेड़ी शाम को थाना देवबन्द पहुंचे. यहां उन्होंने अपने गुनाहों का शपथपत्र देते हुए बताया कि वे भविष्य में शराब जैसे अवैध कारोबार में संलिप्त नही रहेंगे. पुलिस ने सभी को जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक अपराधियों में एनकाउंटर का ख़ौफ़ देखा जा रहा है. सरेंडर करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. जिनके चलते सभी के खिलाफ वारंट जारी किए हुए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप