सहारनपुर: थाना नानौता पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कार समेत अवैध हथियार बरामद किए है. पुलिस ने इन शातिरों को सोना अर्जुनपुर गांव के पास बने रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया है.
जानिए पूरा मामला
- नानौता पुलिस टीम में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
- ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने फर्दाफाश किया है.
- पुलिस ने शातिरों के पास से कार के साथ ही अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
- पुलिस ने शातिरों को अर्जुनपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है.
थाना नानौता पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिन निवासी नाजिरपुरा, गौरव, अनुज, आसकिरण को नानौता थाना क्षेत्र के सोना अर्जुनपुर गांव के जंगल के पास से गिरफ्तार किए गए हैं.
थाना नानौता पुलिस ने पांच ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और ट्रांसफार्मर का तेल निकालकर उसे मुजफ्फरनगर जिले में बेच दिया करते थे. पुलिस तेल खरीदने वाले अभियुक्त की भी तलाश कर रही है. अभियुक्तों के पास से एक कार, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण के साथ ही ट्रांसफार्मर का तेल भी बरामद हुआ है.
विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात