सहारनपुर: होली का त्योहार बुधवार को लोग बडे़ ही हंसी खुशी के साथ मना रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर लगातार कई हादसे हो रहे है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर से सामने आया है. शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर की मोहण्ड रेंज क्षेत्र की सीमा से सटे एक ग्राम में छप्परनुमा तीन घरों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग को दी गई. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. जिस कारण लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया
सहारनपुर में बुधवार को बिहारीगढ़ क्षेत्र में मोहण्ड रेंज से सटे ग्राम शाहजहांपुर में मोहम्मद अमजद, सुकरद्दीन ओर सद्दाम के छप्परनुमा मकानों में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर भाग पड़े. गांव में पानी का कोई इंतजाम नहीं होने से ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
पीड़ित अमजद के मुताबिक, आग लगती देखकर घर के सभी लोग सारा सामान छोड़ कर बाहर निकल आए, जिससे कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ हैं. कहा कि मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस कर्मियों को भी दी गई. लेकिन वह नहीं पहुंचे. जिस कारण घरों में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. कहा कि पीड़ित अमजद ने बताया कि उनके पास खाने का सामना भी नहीं बचा है और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं. बता दें कि उन्होंने प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur में सीएम योगी की होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में लोगों पर बरसाया गया गुलाल